क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने चोरी के मुकदमे में आरोपी को गिरफ्तार कर सेंट्रो गाड़ी की बरामद

फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचागांव प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने चोरी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम करण है जो दिल्ली के पहलादपुर का रहने वाला है। आरोपी ई रिक्शा चलाता है। दिनांक 20 अक्टूबर को पुलिस थाना सेक्टर 31 में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने 17 अक्टूबर की रात सेक्टर 29 एरिया में स्थित एक मकान के बाहर खड़ी सैंटरो गाड़ी चोरी की थी। शिकायत के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में आगे कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को चोरी की गाड़ी सहित सेक्टर 8 पुल से काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गाड़ी बरामद करके पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ई रिक्शा चलाता है और 17 अक्टूबर की रात वह चोरी के इरादे से फरीदाबाद आया था। उसके पास एक गाड़ी की चाबी थी जिसे उसने सैंटरो गाड़ी में लगाकर देखा तो वह काम कर गई और आरोपी गाड़ी को चोरी करके फरार हो गया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment