साइबर पुलिस ने अपराध के 17 मुकदमों में 41 आरोपी गिरफ्तार‌ किये

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश व पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध उषा के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना की टीमों ने 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 18 से 24 जनवरी तक फरीदाबाद के साइबर थानों की टीम ने 17 मुकदमों को सुलझाते हुए 41 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना NIT के 07, साइबर थाना सेंट्रल के 08 और साइबर थाना बल्लबगढ़ के 02 मामले शामिल है। मामलो में कार्रवाई करते हुए 26,79,058/-₹ बरामद किए गए हैं तथा 1684 शिकायतों का निस्तारण कर 186499/-रु बरामद किए है तथा बैंक खातों में 6,28,342 सीज़ किया गए है।

पुलिस प्रवक्ता ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा है कि पुलिस टीम के द्वारा लोगो को लगातार जागरुक किया जा रहा है जैसे कि आजकल शेयर मार्किट में इंवेस्टमेंट करने, व्यापार करने, क्रेडिट कार्ड चालू करने, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ वाने इत्यादि के माध्यम से फ्रॉड हो रहे है। इसके अलावा डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर साइबर ठगी की जा रही है, जिसमें ठग पुलिस, कस्टम विभाग, आयकर विभाग, सीबीआई इत्यादि सरकारी विभागों के अधिकारी बनकर लोगों को किसी न किसी झूठे मामले में फंसा होने की सूचना देते हैं और किसी से भी बात न करने के लिए कहते हैं। फिर लोगो को भय दिखाकर ठग लेते है। आमजन को सूचित किया जाता है कि डिजिटल अरेस्ट का किसी भी कानून में कोई भी प्रावधान नही है। अगर किसी के साथ साइबर ठगी हो जाती है तो तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें तथा ऑनलाइन भी वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत कर सकते हैं तथा लिखित शिकायत संबंधित साइबर थाना में करें।

Related posts

Leave a Comment