कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश में गारंटियों की झड़ी लगा दी है. रविवार को कांग्रेस की ओर से एमपी के लिए 144 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद अब गारंटियों की सूची भी सामने आ गई है. अभी तक के चुनाव प्रचार में कांग्रेस नेताओं की ओर से 5-6 गारंटियों को जिक्र किया जा रहा था, लेकिन पार्टी ने अब राज्य के लिए 12 गारंटियों का ऐलान कर दिया है.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की ओर जारी 12 गारंटियों की सूची में किसानों का कर्ज माफ, 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफ के साथ-साथ पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण, स्कूली छात्रों को हर महीने 500 से 1500 रुपए तक की छात्रवृत्ति देने समेत कई वादे किए गए हैं. इसके साथ-साथ जातिगत जनगणना कराने के वादे को भी गारंटियों में शामिल किया है.
कांग्रेस पार्टी की गारंटियों में क्या-क्या?
- किसानों का कर्ज माफ
- 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफ
- पुरानी पेंशन स्कीम बहाल
- 500 रुपए में गैस सिलेंडर
- महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए
- 5 हॉर्स पावर का सिंचाई बिल मुफ्त
- पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण
- जातिगत जनगणना
- 50 फीसदी से अधिक आदिवासी आबादी क्षेत्र में 6वीं अनुसूची
- एसटी-एससी वर्ग के खाली पद भरे जाएंगे
- पीएम आवास योजना में गांवों को शहरी इलाकों जितनी रकम
- स्कूली छात्रों को हर महीने 500 से 1500 रुपए की छात्रवृत्ति
- दरअसल, मध्य प्रदेश में चुनावी अभियान की शुरुआत में कांग्रेस पार्टी ने पांच गारंटी दी थी. हालांकि, बीच में कुछ और गारंटियों को बढ़ाने पर चर्चा हुई थी और पूर्व सीएम कमलनाथ ने 11 गारंटियों का जिक्र किया था, लेकिन अब पार्टी ने आधिकारिक तौर पर 12 गारंटियों की झड़ी लगा दी है. अब देखना होगा की इन 12 गारंटियों से कांग्रेस पार्टी को कितना फायदा होता है.
12 गारंटियों में कई कॉमन, कई नई
कांग्रेस ने अपनी 12 गारंटियों में जातिगत जनगणना को साथ रखा है. मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस पार्टी ने जातिगत जनगणना कराने का वादा किया है. कांग्रेस का कहना है कि जीत मिलने कुछ ही दिनों के भीतर इन गारंटियों को अमल में ला दिया जाएगा. कांग्रेस पार्टी की 12 गारंटियों में कई कॉमन वादे भी हैं जैसे की किसानों का कर्ज माफ. एमपी में पिछली बार हुए चुनाव में भी पार्टी ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा की थी. हालांकि, पुरानी पेंशन बहाली और जातिगत जनगणना को कांग्रेस ने इस चुनाव में मुद्दा बनाया है.