नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona India Update) के 1.20 लाख नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना की चपेट में आए 3,380 संक्रमित मरीजों (Corona India Deaths) ने अपनी जान गंवाई है. राहत की बात यह है कि कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या रोजाना घटती जा रही है. 8 अप्रैल के बाद से से आज सबसे कम नए मामले सामने आए हैं. आज आए नए मामलों को लेकर अब तक कुल हुए संक्रमित लोंगो की संख्या बढ़कर 2,86,94,879 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी 15,55,248 कोरोना संक्रमित मरीज (Corona Active Cases) इलाज करा रहे हैं.वहीं बीते 24 घंटों में 1,97,894 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हुए हैं. देश में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में 36,50,080 लोगों ने टीका लगवाया है. इन आंकड़ों के साथ ही देश में कुल टीकाकरण कराने वालों की संख्या 22,78,60,317 पर पहुंच गई है.वहीं बीते 24 घंटों में 20,84,421 लोगों ने कोरोना का लक्षण दिखने पर अपनी जांच कराई है. देश में बीत 24 घंटों में मिले आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की सकारात्मकता दर 5.78 प्रतिशत है. लगातार 12वें दिन भारत में सकारात्मकता दर 10 प्रतिशत से कम दर्ज की गई है.
Related posts
-
दूसरी बार दुल्हन बनना चाहती थी एक बच्ची की मां, बॉयफ्रेंड ने रखी एक शर्त… फिर सीधा पहुंची जेल
एक मां अपने बच्चे के लिए दुनिया को छोड़ देती है लेकिन दुनिया के लिए अपने... -
महाराष्ट्र में BJP की ऐतिहासिक जीत… कैसे हर बार नया अध्याय लिखते रहे फडणवीस?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं. महायुति गठबंधन बड़ी जीत की ओर बढ़... -
दुल्हन को किया 11 सेकंड का कॉल, फिर अचानक गायब हो गया दूल्हा… 6 दिन बाद थी शादी
आगरा के एत्माद्दौला में एक दूल्हा अपनी शादी से 6 दिन पहले लापता हो गया, जिसका...