दिल्ली: झुग्गी बस्ती प्रधानों से मुलाकात करेंगे अमित शाह, कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, नेताओं का चुनाव प्रचार भी शुरू होता जा रहा है. दिल्ली के दंगल में किसका मंगल होगा ये तो चुनाव परिणाम आने के बाद पता चलेगा, लेकिन उससे पहले सभी राजनीतिक दल दिल्ली की जनता को लुभाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. 1998 में बीजेपी के हाथों से दिल्ली की सत्ता चली गई उसके बाद फिर पार्टी कभी वापसी नहीं करपाई. ऐसे में इस बार बीजेपी हर हाल में सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में लगी है. इसी के तहत शनिवार 11 जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह झुग्गी झोपड़ी प्रधानों के सम्मेलन में शिरकत करने जा रहे हैं. जहां वो सम्मेलन को संबोधित करेंगे. गृहमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बंगले को लेकर उन पर हमला किया है.

अमित शाह का केजरीवाल पर निशाना
अमित शाह ने अपनी पोस्ट में लिखा ‘दिल्ली वालों के पैसों से शीश महल में ऐशो आराम से जीने वाले अरविंद केजरीवाल की नाकामी के कारण ही लोग गंदी और मलिन झुग्गियों में रहने के लिए मजबूर हैं. इन लोगों के स्वाभिमान पूर्ण जीवन और पक्के घर के सपनों को मोदी सरकार पूरा कर रही है. इसके आगे शाह ने लिखा ‘आज झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन में झुग्गीवासी, अरविंद केजरीवाल के ठग राज को समाप्त करने का उद्घोष करेंगे’.

30,000 झुग्गी बस्तियों के प्रधान हिस्सा लेंगे
चुनाव विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद बीजेपी के तरफ से किसी भी बड़े नेता का यह पहला पब्लिक कार्यक्रम है. यह सम्मेलन दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राजधानी के करीब 30,000 झुग्गी बस्तियों के प्रधान हिस्सा लेंगे. इस दौरान अमित शाह इन प्रधानों से बात करेंगे और उनकी समस्याओं को जानेंगे साथ ही उनसे पार्टी की योजनाओं के बारे में चर्चा करेंगे.

गरीब और मजदूर वर्ग पर बीजेपी का फोकस
अमित शाह की झुग्गी बस्तियों के प्रतिनिधियों के साथ यह मुलाकात बीजेपी की रणनीति के तहत काफी अहम मानी जा रही है. दरअसल चुनाव को देखते हुए पार्टी गरीब और मजदूर वर्ग पर काफी फोकस कर रही है. उन्हें पार्टी के साथ जोड़ने की कोशिश में लगी है. पिछले साल जून में झुग्गियों में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए बीजेपी ने झुग्गी अभियान की शुरुआत की थी. जिसके तहत पार्टी ने 1,000 बूथों पर 253 विस्तारक बनाए थे जिन्हें झुग्गियों में स्थानीय मुद्दों को समझने और उन्हें हल करने की जिम्मेदारी दी गई थी.

AAP, कांग्रेस और बीजेपी के बीच अहम मुकाबला
दिल्ली विधानसभा चुनाव की बात करें तो 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा. और नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे. सूबे में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच अहम मुकाबला है. मौजूदा समय में दिल्ली में AAP की सरकार है. ऐसे में एक बार फिर से पार्टी दिल्ली की सत्ता पर काबिज होना चाहती है. वहीं कांग्रेस और बीजेपी भी सत्ता हथियाने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं.

Related posts

Leave a Comment