दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज रात से वीकेंड कर्फ्यू लागू होने जा रहा है लेकिन कर्फ्यू के दौरान मेट्रो सेवा चलती रहेगी, हालांकि दिल्ली मेट्रो (DMRC) की तरफ से कहा गया है कि मेट्रो 15 मिनट के अंतराल में चलेगी और ब्लू लाइन के नोएडा-वैशाली तथा ग्रीन लाइन के इंद्रलोक-कीर्तिनगर सेक्शन में 30 मिनट तक का इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि कर्फ्यू के दौरान मेट्रो में आम नागरिकों को यात्रा की अनुमति नहीं है, सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही यात्रा कर सकेंगे। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक दिल्ली में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की हुई है।
बेकाबू होते कोरोना वायरस की रफ्तार को कम करने दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने राज्य में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया है। अगले आदेश तक शहर के शॉपिंग मॉल्स, जिम और स्पा सेंटर को बंद करने का निर्णय लिया गया है। केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शादियों को कर्फ्यू पास मिलेंगे और जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को भी कर्फ्यू पास दिए जाएंगे। वीकली मार्केट एक जोन में एक ही लगेगा वहीं रेस्टोरेंट में खाने की अनुमति नहीं होगी सिर्फ होम डिलिवरी ही हो सकेगी।
- वीकेंड कर्फ्यू में क्या है छूट और पाबंदियां
- मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, बाजार और निजी दफ्तर बंद रहेंगे
- सिनेमा हॉल खुलेंगे, लेकिन सिटिंग कैपेसिटी की 30% क्षमता के साथ
- रेस्टोरेंट में बैठकर खाना नहीं खा सकते, केवल होम डिलिवरी या टेक अवे करा सकते हैं
- हर म्युनिसिपल जोन में रोज एक वीकली मार्केट खोले जाने की इजाजत दी गई है
- कर्फ्यू के दौरान शादियों में शामिल होने के लिए कर्फ्यू पास (ई-पास) दिए जाएंगे
- हॉस्पिटल, एयरपोर्ट, बस और रेलवे स्टेशन जाने वालों को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान छूट रहेगी. इसके लिए पास लेना होगा
- केजरीवाल ने कहा कि पांच दिन लोग काम करें, लेकिन वीकेंड में घरों में रहने की कोशिश करें
- किराना, फल-सब्जी, डेयरी, मीट, दवाएं, पशु चारा और मेडिकल उपकरण की दुकानें खुली रहेंगी
- बैंक, इंश्योरेंस ऑफिस और एटीएम भी खुले रहेंगे
- आईटी, इंटरनेट, टेलिकॉम सेवाएं और ब्रॉडबैंड सेवाएं भी चलती रहेंगी
- पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप, गैस एजेंसी खुले रहेंगे
दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज रात से वीकेंड कर्फ्यू लागू होने जा रहा है लेकिन कर्फ्यू के दौरान मेट्रो सेवा चलती रहेगी, हालांकि दिल्ली मेट्रो (DMRC) की तरफ से कहा गया है कि मेट्रो 15 मिनट के अंतराल में चलेगी और ब्लू लाइन के नोएडा-वैशाली तथा ग्रीन लाइन के इंद्रलोक-कीर्तिनगर सेक्शन में 30 मिनट तक का इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि कर्फ्यू के दौरान मेट्रो में आम नागरिकों को यात्रा की अनुमति नहीं है, सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही यात्रा कर सकेंगे। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक दिल्ली में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की हुई है।
बेकाबू होते कोरोना वायरस की रफ्तार को कम करने दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने राज्य में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया है। अगले आदेश तक शहर के शॉपिंग मॉल्स, जिम और स्पा सेंटर को बंद करने का निर्णय लिया गया है। केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शादियों को कर्फ्यू पास मिलेंगे और जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को भी कर्फ्यू पास दिए जाएंगे। वीकली मार्केट एक जोन में एक ही लगेगा वहीं रेस्टोरेंट में खाने की अनुमति नहीं होगी सिर्फ होम डिलिवरी ही हो सकेगी।
- कर्फ्यू के दौरान आईकार्ड दिखाने पर इन लोगों को छूट
- स्वास्थ्य, पुलिस, जेल, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, दमकल, जल बोर्ड, बिजली बोर्ड, सार्वजनिक परिवहन, डिजास्टर मैनेजमेंट, एनसीसी और आपात सेवाओं से जुड़े केंद्र और दिल्ली सरकार के अधिकारी
- दिल्ली के न्यायालयों में कार्यरत न्याय सेवा के अधिकारी
- निजी और सरकारी अस्पतालों में काम कर रहा मेडिकल स्टाफ
- गर्भवती महिलाएं, रोगी और जरूरी उपचार के लिए जा रहे लोग
- एयरपोर्ट, रेलेव स्टेशन, बस अड्डे आने जाने वाले यात्री (टिकट दिखाना होगा)
- दूतावासों में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी
- इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया
अंतरराज्य परिवहन पर किसी तरह की रोक नहीं है और इसके लिए अलग से कर्फ्यू पास की जरूरत नहीं होगी। जरूरी सेवाओं से जुड़े अन्य लोगों को कर्फ्यू के दौरान आने जाने के लिए दिल्ली सरकार से कर्फ्यू पास लेना होगा। कर्फ्यू के दौरान दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों में सिर्फ छूटप्राप्त लोगों को ही यात्रा की अनुमति होगी।
बता दें कि दिल्ली के आंकड़े डराने वाले हैं, दिल्ली में मौत का मीटर फुल स्पीड में भाग रहा है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 17 हज़ार से ज़्यादा केस आए हैं और 104 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला है और अब मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। पूरे फरवरी महीने के दौरान दिल्ली में कोरोना से 57 मौत हुई। इसके बाद पूरे मार्च महीने में 117 लोगों की जान गई थी लेकिन अप्रैल में हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं। 1 से 13 अप्रैल तक 513 लोगों की दिल्ली में कोरोना से मौत हुई है। इसके बाद 14 अप्रैल को जो आंकड़े जारी हुए हैं उनमें ये आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं।