Delhi-NCR में हो रही बारिश से बढ़ी ठंड, कई इलाकों में लगा ट्रैफिक जाम..

दिल्ली और एनसीआर में बदलते मौसम के मिजाज ने ठंढ़ बढ़ा दी है. कल दिन में हल्की बारिश के बाद देर रात गरज और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हो रही है. कई इलाकों में ओले भी गिरे की खबर मिल रही है. घने बादल की वजह से काफी देर तक दिन में ही अंधेरा छा गया. जगह-जगह जलजमाव की वजह से ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है. कई जगहों पर जाम जैसी स्थिति बन गई.

मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बारिश और तेज हवाओं का असर सामने नजर आ रहा है. इसकी वजह से ही हिमालय के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो रही है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की वजह से पारा शून्य के नीचे पहुंच गया है. एक तरफ उन इलाकों में रहने वाले आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक उन इलाकों की तरफ कूच कर रहे हैं.

बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस होने की वजह से मैदानी इलाकों में बारिश के आसार हैं, ऐसे में अगले दो दिन पूरे उत्तर भारत में सर्दी बढ़ सकती है. इसके साथ ही यातायात पर भी असर पड़ा रहा है. दिल्ली के साथ नोएडा, फरीदाबाद के कई इलाकों में जाम लग गया है. सोमवार (21 जनवरी) को राजधानी का अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 11.5 डिग्री तक रहा जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है.

Related posts

Leave a Comment