दिल्ली: तेज गर्मी से दिल्ली वालों को राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने कहा है कि तीन से पांच जुलाई के बीच दिल्ली में मानसून दस्तक दे सकता है. पिछले कुछ हफ्तों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है. हर रोज पारा 40 डिग्री सेल्सीयस से ज्यादा होता है, जिससे लोगों की हालत खराब हो गई है. सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आईएमडी के क्षेत्रीय प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के ने कहा है, “हम 3, 4 और 5 तारीख को दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश की गतिविधि की उम्मीद कर रहे हैं. इससे पहले बंगाल की खाड़ी से दिल्ली की ओर तेज़ हवाओं के आने की संभावना है. इससे हम राहत की उम्मीद कर सकते हैं. इससे आने वाले तीन दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.” वहीं मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में जुलाई में औसत से ज्यादा बरिश होने की संभावना जताई है.
रविवार को भी दिल्ली में तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक
दिल्ली में रविवार को मौसम में खासी गर्मी बनी रही और तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई और नरेला में बारिश दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि शहर में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में आर्द्रता का स्तर 39 से 42 फीसदी रहा. श्रीवास्तव ने कहा कि मंगलवार से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है