Delhi NCR में मानसून आने में अभी और होगी देरी, अगले चार दिन बारिश नहीं होने के आसार

दिल्ली: Delhi NCR के लोगो को अभी मानसून के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों में बारिश नहीं होगी और आर्द्र स्थितियों के रहने की संभावना है। सोमवार और मंगलवार को थोड़ी बूंदा-बांदी होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि धूल और उमस की स्थिति बनी रह सकती है। मंगलवार तक दिल्ली में 0.4 एमएम की बारिश हुई है। जबकि पांच जुलाई को मानसून दिल्ली में दस्तक दे चुका है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि बारिश न होने के कारण राजधानी में एक बार फिर से तापमान बढ़ सकता है।

मौसम में आर्द्रता बनी रहेगी। 15 जुलाई से दिल्ली में बारिश के लौटने की उम्मीद है। बुधवार को दिल्ली का तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रहा। यह तापमान सामान्य से ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्ली की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी की रही। केंद्रीय मंत्रालय के तहत आने वाले एक निकाय सफर ने कहा कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बारिश के बाद सुधार आएगा

Related posts

Leave a Comment