बाढ़ के बीच दिल्ली-NCR में फिर होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी, जानें क्या है IMD का अपडेट

देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के कारण तमाम परेशानियों का सामना कर रहे दिल्लीवालों को थोड़ी राहत मिली है. हालांकि बुधवार को कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन दिनभर मौसम सुहाना रहा. वहीं मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी में 15 और 16 जुलाई यानी दो दिन बारिश की संभावना जताई है. इसको लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.

इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक अगले हफ्ते बारिश के आसार बने हुए हैं. इस दौरान अनुमान लगाया गया है कि शनिवार और रविवार को दिल्ली में तेज बारिश हो सकती है. इसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

दिल्ली के कई इलाकों में भरा पानी
वहीं भारी बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है. इस बीच यमुना नदी में जलस्तर तेजी से लगातार बढ़ रहा है. वहीं दिल्ली सरकार निचले इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम किया है. वहीं बारिश के बाद जलजमाव को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि इसका सबसे बड़ा कारण नालों की ठीक से सफाई न होना है.

हिमाचल में फंसे सैकड़ों पर्यटक
हिमाचल प्रदेश सरकार ने बताया कि बीते तीन दिनों में कुल्लू और मनाली से लगभग 25 हजार पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया हालांकि सैकड़ों लोग फंसे हैं. वहीं भूस्खलन और बाढ़ के कारण 1100 से अधिक सड़कों पर आवागमन ठप है. जानकारी के अनुसार चंबा, शिमला, सिरमौर, किन्नौर और अन्य जिलों में काफी बड़ी संख्या में पर्यटक फंसे हैं.

नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें बंद
उत्तराखंड में भी बारिश लगातार जारी है. इस दौरान तीन लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गयी. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा से बचाव में मदद के लिए प्रदेश को 413 करोड़ रुपए देने पर पीएम नरेन्द्र मोदी का आभार जताया. बता दें कि लगातार बारिश के कारण भूस्खलन होने से नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें बंद हो गई. इससे चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है.

कई इलाकों में मौसम में सुधार
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक कई दिनों तक भारी बारिश झेलने के बाद उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम में सुधार हुआ है. इसके बाद अधिकारियों ने लोगों को निकालने और सड़कों पर यातायात बहाल करने और नए इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने से रोकने का काम शुरू कर दिया.

Related posts

Leave a Comment