DGCA Penalty Air Asia: एयर एशिया (इंडिया) लिमिटेड पर नियमों का उल्लंघन करने के मामले में विमानन नियामक डीजीसीए ने 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। डीजीसीए का कहना है कि एयर एशिया ने पायलटों की ट्रेनिंग में चूक की और पायलट प्रोफिशिएंसी रेटिंग चेक में जरूरी अभ्यास नहीं किया है। इससे डीजीसीए नियमों का उल्लंघन हुआ।
एयरलाइन के प्रशिक्षण प्रमुख को DGCA द्वारा जारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहने के लिए तीन महीने के लिए उनके पद से हटा दिया गया था। इसके अलावा आठ नामित परीक्षकों पर तीन-तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
एयर एशिया के सभी परीक्षकों को कारण बताओ नोटिस
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने संबंधित प्रबंधक, प्रशिक्षण प्रमुख और एयर एशिया के सभी नामित परीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ उनसे पूछा गया है कि नियामक दायित्वों के निरीक्षण की कमी के लिए उनके खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई क्यों न की जाए। इससे पहले इन लोगों के लिखित जवाबों की जांच की गई और उसके आधार पर कार्रवाई की गई।
जनवरी, 2023 में विमान में महिला यात्री के साथ बदसलूकी मामले में डीजीसीए (DGCA) ने एयर इंडिया (Air India) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। डीजीसीए ने नियमों के उल्लंघन के लिए एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया थी। साथ डीजीसीए ने पायलट-इन-कमांड (Pilot-In-Command) के लाइसेंस को तीन महीने के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहने के मामले में निलंबित कर दिया है। यानी तीन महीने के लिए पायलट के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया था।
इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने का मामला
बता दें कि 26 नवंबर 2022 को न्यूयार्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया फ्लाइट में एक यात्री शंकर मिश्रा ने एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। इसके बाद शंकर मिश्रा के खिलाफ दिल्ली पुलिस के कहने पर आव्रजन ब्यूरो ने लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था। वहीं शंकर मिश्रा को गिरफ्तार भी किया गया है