सफदरगंज अस्पताल में बच्चों के लिए डायलिसिस सेवा शुरू हुई, फ्री में मिलेगा इलाज

दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में बच्चों के लिए होमो डायलिसिस की सुविधा शूरू हो गई है. इससे अब किडनी की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बच्चों का यहां डायलिसिस हो सकेगा. अस्पताल के बाल रोग विभाग में इस सुविधा को शुरू किया गया है. एम्स के बाद अब सफदरजंग हॉस्पिटल बच्चों के लिए डायलिसिस शुरू करने वाला दूसरा अस्पताल बन गया है. बच्चों को पहले एम्स या फिर कलावती सरन अस्पताल रेफर किया जाता था, लेकिन अब सफदरजंग में ही बच्चों का डायलिसिस किया जा सकेगा.

इस सुविधा के तहत ब्लड कैंसर, एनीमिया, हीमोफीलिया और किडनी डिजीज से पीड़ित बच्चों का डायलिसिस किया जाएगा. अस्पताल के नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट में भी नई डायलिसिस यूनिट शुरू हो गई है. पुरानी यूनिट को सुपर स्पेशयलिटी ब्लॉक में शिफ्ट किया गया है. यहां किडनी या अन्य दूसरी बीमारियों के मरीजों का डायलिसिस किया जा सकेगा.

अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर का कहना है कि दिल्ली और आसपास के राज्यों से काफी बच्चे अस्पताल में डायलिसिस के लिए आते हैं. इनको ब्लड से संबंधित कोई गंभीर बीमारी होती है या फिर किडनी खराब हो जाती है. ऐसे में डायलिसिस की जरूरत पड़ती है. अब अस्पताल में यह सुविधा शुरू कर दी गई है, जिससे बच्चों को काफी फायदा होगा. हीमो डायलिसिस के जरिए क्रोनिक किडनी की बीमारी से पीड़ित बच्चों का इलाज होगा.

बच्चों को मिलेगा नया जीवन
हर साल हजारों बच्चों की मौत किडनी फेल या एनीमिया जैसी बीमारी से हो जाती है. किडनी की गंभीर बीमारी में बच्चे को डायलिसिस की जरूरत पड़ती है. लेकिन दिल्ली के आसपास के इलाकों के सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा नहीं है. इसके अभाव में कई बच्चों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है, लेकिन अब सफदरजंग अस्पताल में यह शुरू हुई है. इसको देखते हुए डायलिसिस का समय भी चार घंटे तक बढ़ा दिया गया है. इससे पहले की तुलना में अधिक मरीज अपना डायलिसिस करा पा रहे हैं.

Related posts

Leave a Comment