फरीदाबाद : मुस्ताक मर्डर केस में डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। मुस्ताक नामक व्यक्ति और उसके साथी पर 10 नवंबर को गोली मारकर मुस्ताक की हत्या करने के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुस्ताक मर्डर केस में मुख्य आरोपी विनोद और अन्ना को डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर उनसे रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया। क्राइम ब्रांच ने अन्ना को अनंगपुर से और विनोद को बागपत यूपी से गिरफ्तार किया था। आरोपियो कब्जे से दो पिस्टल और दो जिंदा कारतूस, एक स्कॉर्पियो कार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
डीसीपी क्राइम ने मिडिया से बातचीत में कहा कि अभी इस हत्याकांड में तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। डीसीपी क्राइम ने बताया कि मृतक मुस्ताक ने कुछ समय पहले विनोद हाथ- पैर तोड़ दिए थे, जिसके चलते विनोद ने मुस्ताक की हत्या कर दी थी 10 नवंबर को मुस्ताक और उसके साथी की नीलम बाटा रोड स्थित एसी नगर में गोली मारकर आरोपी फरार हो गये थे ।