विमान में महिला सहयात्री पर पेशाब करने का मामला अभी सुर्खियों से गायब भी नहीं हुआ था ,कि अब दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना जा रही इन्डिगो की उड़ान में शराब पीकर हंगामा करने, एयरहोस्टेस से छेड़खानी करने और विमान के कैप्टन से मारपीट का मामला सामने आ गया है. उड़ान के पटना पहुंचने पर दो यात्रियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा|
जानकारी के अनुसार, दिल्ली से पटना के लिए रवाना हुई उड़ान में तीन युवक नशे की हालत में सवार हुए थे. बताया गया है कि लगभग 80 मिनट की उड़ान के दौरान तीनों ने एयरहोस्टेस से बदतमीज़ी और छेड़खानी की, और जब बीचबचाव के लिए विमान का कैप्टन पहुंचा, तो तीनों ने उनके साथ भी मारपीट की. घटना की जानकारी उड़ान के दौरान ही पटना एयरपोर्ट अधिकारियों और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को दे दी गई.
इसके बाद विमान के पटना पहुंचने पर नितिन और रोहित नामक यात्रियों को CISF ने तुरंत हिरासत में ले लिया, और एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया, जिन्होंने दोनों को गिरफ़्तार कर लिया है. तीसरा यात्री पिंटू फरार होने में कामयाब रहा. इन्डिगो एयरलाइन ने तीनों यात्रियों के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा दी है, और एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के प्रभारी के मुताबिक, ब्रेथ एनैलाइज़र टेस्ट में दोनों गिरफ़्तार किए गए यात्रियों के शराब पिए होने की पुष्टि हो चुकी है.