मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ में शामिल होने के लिए दोबारा नोटिस भेजकर तलब किया है. देशमुख को शनिवार को पेश होना था, लेकिन वे नहीं आए. उनकी बजाय उनके वकील पहुंचे और तर्क दिया कि उनके मुवक्किल को पूछताछ से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. महाराष्ट्र में वसूली का रैकेट चलाने के आरोपों से घिरे पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख को शनिवार को ही पेश होना था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 11 बजे उन्हें बुलाया था. देशमुख के वकील ईडी कार्यालय पहुंचे और नई तारीख देने का अनुरोध किया. देशमुख करोड़ोंदेशमुख को मुंबई में ईडी ऑफिस में पेश होना था. देशमुख के वकीलों की टीम में शामिल वकील जयवंत पाटिल नेकहा, ‘ पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख आज पेश नहीं हुए, हमें इस मामले से जुड़े दस्तावेज नहीं दिए गए हैं. जिनकी मांग की गई है, हम उसी के अनुसार अपना जवाब देंगे. रुपये की रिश्वत और जबरन वसूली के रैकेट से जुड़े मनीलांड्रिंग केस में ईडी के आऱोपों का सामना कर रहे हैं.महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री को ईडी ने दोबारा किया तलब, वसूली रैकेट के केस में बढ़ी मुश्किलें Mumbai extortion racket case में आरोपों के चलते अनिल देशमुख को देना पड़ा था इस्तीफा ।
Related posts
-
दूसरी बार दुल्हन बनना चाहती थी एक बच्ची की मां, बॉयफ्रेंड ने रखी एक शर्त… फिर सीधा पहुंची जेल
एक मां अपने बच्चे के लिए दुनिया को छोड़ देती है लेकिन दुनिया के लिए अपने... -
महाराष्ट्र में BJP की ऐतिहासिक जीत… कैसे हर बार नया अध्याय लिखते रहे फडणवीस?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं. महायुति गठबंधन बड़ी जीत की ओर बढ़... -
दुल्हन को किया 11 सेकंड का कॉल, फिर अचानक गायब हो गया दूल्हा… 6 दिन बाद थी शादी
आगरा के एत्माद्दौला में एक दूल्हा अपनी शादी से 6 दिन पहले लापता हो गया, जिसका...