पंजाब के अधिकारियों की तरफ से पेन डाउन हड़ताल के दिए गए नोटिस को देखते हुए सरकार ने एस्मा (ESMA) लागू कर दिया है. बता दें कि सुबह ही पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी थी. पंजाब में डीसी आफिस के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के लिए 11 से 13 सितंबर तक हड़ताल पर जाने का नोटिस पंजाब सरकार को दिया था.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कर्मचारियों को चेतावनी दी थी कि वो अपने रिश्वतखोर कर्मचारियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर हड़ताल पर ना जाएं. अगर वो पेन डाउन हड़ताल करेंगे तो सरकार के पास पेन चलाने के लिए कई बेरोजगारों को नौकरी देने का ऑप्शन है.
अगले आदेश तक ऑफिस नहीं छोड़ने का निर्देश
वहीं राजस्व विभाग की ओर से जारी एक आदेश के मुताबिक सभी अधिकारियों और उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों को 31 अक्टूबर या अगले आदेश तक ऑफिस नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है. साथ ही आदेश का उल्लंघन करने पर एस्मा के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम मान ने पहले मुख्य सचिव के माध्यम से वित्तीय आयुक्त (राजस्व) को पूर्वी पंजाब एस्मा के प्रावधानों को लागू करने का निर्देश दिया था ताकि राज्य के बाढ़ से जूझने के बीच अगर कर्मचारी हड़ताल पर जाते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की जा सके.
11 से 13 सितंबर तक हड़ताल का ऐलान
दरअसल राजस्व पटवार यूनियन और राजस्व कानूनगो एसोसिएशन के बैनर तले दो हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने शुक्रवार से काम बंद करके हड़ताल करने का आह्वान किया. मामला यह है कि एक हफ्ते पहले संगरूर जिले में दो राजस्व अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक मामला दर्ज किया गया था. वहीं उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ ने भी अपनी कई मांगों को लेकर 11 से 13 सितंबर तक हड़ताल का ऐलान किया है.
सीएम भगवंत मान ने दी चेतावनी
इस मामले में सीएम भगवंत मान ने कहा कि रिश्वतखोरी मामले में शामिल अपने एक सहकर्मी के पक्ष में और अपनी निजी मांगों के लेकर डिप्टी कमिश्नर ऑफिस के कर्मचारी हड़ताल पर जाने वाले हैं. उन्होंने कहा, मैं बताना चाहता हूं कि कर्मचारी हड़ताल पर जाने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन राज्य सरकार यह फैसला करेगी कि उन्हें काम वापस दिया जाए या नहीं.