फरीदाबाद : डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने तीन वाहन चोरो को अलग- अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों वाहन चोरो को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर पलवल के गांव फरिजनपुर में रहने वाले आरोपी राजेश को चोरी किए हुए ऑटो सहित गांव कैली और मध्य प्रदेश के गांव बांदा में रहने वाले महेश जो फरीदाबाद के गांव तिगांव में अस्थाई रुप से रह रहा है व आरोपी राहुल गांव तिगांव का रहने वाले को सेक्टर-12 फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है।
आरोपी राजेश ने ऑटो बल्लबगढ बस स्टैण्ड से चोरी किया था। जिसका मुकदमा थाना सिटी बल्लबगढ में दर्ज है। आरोपी महेश और राहुल ने एक मोटरसाइकिल थाना खेडीपुल क्षेत्र से चोरी की थी। तीनो आरोपियो से एक सीएनजी ऑटो और एक मोटसाइकिल बरामद की गई है। तीनो आरोपी नशा करने के आदि है नशा की पूर्ती के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। तीनो आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।