पुलिस लाइन सेक्टर-30 में मार्च पास्ट (परेड ) का आयोजन किया गया है। मार्च पास्ट में हिस्सा ले रही टुकड़ियां राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के नीचे से निकली, पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोड़ा ने ली सलामी ,इस प्रोग्राम में डीसीपी मुख्यालय नीतिश अग्रवाल, डीसीपी सेन्ट्रल मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी एनआईटी नरेन्द्र कादयान, डीसीपी बल्लभगढ़ कुशल सिंह सिटी मजिस्ट्रेट अमित मान एसीपी मुख्यालय अभिमन्यु गोयत एसीपी सिटी बल्लभगढ़ मुनिश सहगल, एसीपी सेंट्रल सतपाल यादव ,एसीपी ओल्ड महेंद्र वर्मा , एसीपी सराय देवेंद्र यादव, एसीपी एनआईटी विष्णु प्रसाद, एसीपी तिगांव सुखबीर सिंह, एसीपी क्राइम सुरेंद्र स्योराण भलाई निरीक्षक नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर महेश, लाइन प्रबंधक सहित अन्य पुलिसकर्मियों के अलावा नागरिक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मार्च पास्ट (परेड) चार टुकडियों ने भाग लिया जिसमें दो पुलिसकर्मियों की एक महिला पुलिसकर्मी की और एक डीएवी स्कूल के बच्चों की टुकडियों ने भाग लिया है। पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोड़ा ने अपने संबोधन में अखंड भारत बनाने वाले पुरोधा भारत की एकता की शिल्पकार सरदार पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि हमें उनके द्वारा बनाए गए भात को अखंड और एक रूप रखने के लिए उनके बताए पद चिन्हों पर चलना होगा जिसकी हम सब अपने दिल से पुरजोर कोशिश करें। आजादी में मिले अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्य का भी पालन करें। हमे अपने देश के लिए हर वह जरूरी कदम उठाने चाहिए जो भारत की एकता अखंडता और संप्रभुता बनाए रखें। जय हिंद जय भारत