मथुरा. पर्वतीय राज्यों के साथ ही उत्तर और पूर्वी भारत के अधिकांश प्रदेशों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान में गिरावट के साथ ही घने कोहरे भी छा रहे हैं. कोहरे की वजह से रेल और हवाई के साथ ही सड़क यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई है, जिसके चलते वाहनों का चलना मुश्किल हो चुका है. इसका असर मथुरा में दिखा है. कान्हा की नगरी मथुरा में घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हुआ है. दो बसों के बीच सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों बसों में सवार 40 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, मथुरा में कोहरे का कहर देखने को मिला है. यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है. माइल स्टोन 110 राया कट पर दो बसों के बीच सीधी टक्कर हो गई. इस भीषण हादो में दोनों बसों में सवार कुल 40 लोग घायल हो गए. घायल यात्रियों में से 31 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी के 9 यात्रियों को मथुरा के अन्य हॉस्पिटल्स में एडमिट कराया गया है. जानकारी के अनुसार, एक बस धौलपुर (राजस्थान) से नोएडा तो दूसरी बस इटावा से नोएडा जा रही थी. आगरा से नोएडा जाने वाले मार्ग पर सुबह 3 बजे दोनों बसों में भीषण टक्कर हो गई. सड़क दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.