नई दिल्ली: पिछले एक हफ्ते में सोने के दामों में मजबूती आई है. यूएस डॉलर इंडेक्स के कमजोर पड़ने और यूएस बॉन्ड यील्ड के नरम पड़ने से सोना इस हफ्ते भी उछाल देख रहा है. मंगलवार यानी 19 अक्टूबर, 2021 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में जबरदस्त तेजी देख रहा है. लेकिन पहले बात घरेलू बाजार की कर लेते हैं. आज सुबह बाजार खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने में 0.06 फीसदी की उछाल दिख रही थी और येलो मेटल 47,319 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. वहीं सिल्वर फ्यूचर में 0.52 फीसदी की तेजी आई थी और यह 63,596 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर था.
अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की चाल देखें तो GoldPrice.org के मुताबिक, भारतीय समयानुसार सुबह 10.16 पर MCX पर गोल्ड में 0.64% फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और धातु 1775.14 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 1.21% फीसदी की उछाल के साथ 23.48 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी.
बता दें कि सोमवार को घरेलू बाजार में सोना 37 रुपये की मामूली तेजी के साथ 46,306 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,269 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 323 रुपये के उछाल के साथ 62,328 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. उसके पिछले कारोबारी सत्र में यह 62,005 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 47,384
995- 47,194
916- 43,404
750- 35,538
585- 27,720
सिल्वर 999- 63,110