गोल्ड और सिल्वर के दाम में बुधवार को भी बढ़त दर्ज की गई. अमेरिकी राहत पैकेज का आना अब तय है और इसने इसकी कीमतों को बढ़ा दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत अर्थव्यवस्था को 1.9 ट्रिलियन डॉलर का राहत पैकेज दिया जाएगा.
एमसीएक्स में गोल्ड, सिल्वर चमके
घरेलू मार्केट में एमसीएक्स में बुधवार को गोल्ड की कीमत 0.23 फीसदी बढ़ कर 48,060 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं सिल्वर फ्यूचर की कीमत में 0.25 फीसदी यानी 171 रुपये बढ़ कर 69,867 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.ग्लोबल मार्केट में अमेरिकी राहत पैकेज और चीन में मांग में इजाफे ने गोल्ड की कीमत बढ़ाई है. इसका असर घरेलू बाजार पर पड़ा है. इसलिए घरेलू बाजार में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
दिल्ली मार्केट में सोना चढ़ा
मंगलवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड की कीमतें 495 रुपये बढ़ कर 47,559 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गईं. वहीं सिल्वर में 99 रुपये की गिरावट आई और यह 68,391 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. अहमदाबाद सर्राफा बाजार में बुधवार को गोल्ड स्पॉट 47907 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं गोल्ड फ्यूचर 48085 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुच गया. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड बुधवार को चढ़ा रहा. गोल्ड स्पॉट 0.2 फीसदी चढ़ कर 1839.99 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं गोल्ड फ्यूचर 0.2 फीसदी चढ़ कर 1840.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
इस बीच, दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.4 फीसदी घट कर 1148.34 टन पर आ गई. मंगलवार को यह 1152.43 टन थी. इस बीच स्पॉट सिल्वर की कीमत में 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 27.36 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.