देश के वकीलों के आएंगे अच्छे दिन, पहली बार होगी इंटरनेशनल लॉयर्स कॉन्फ्रेंस, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने बुधवार को इंटरनेशनल लॉयर्स कॉन्फ्रेंस के आयोजन में छिपे बड़े मकसद से पर्दा हटाया. दरअसल काउंसिल दुनिया भर में भारतीय वकीलों को मौके दिलाना चाहती है. यही वजह है कि इस कॉन्फ्रेंस में 30 देशों की बार और बेंच के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं, जिसका उद्घाटन 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और अगले दिन समापन के मौके पर गृहमंत्री अमित शाह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव शिरकत करेंगे.

बीसीआई अध्यक्ष मनन ने Tv9 भारतवर्ष से बातचीत में कहा कि भारत की कानूनी शिक्षा का स्तर खरा सोना है और दुनिया के तमाम विकसित देशों में भारतीय वकीलों की मांग लगातार बढ़ रही है. बीसीआई की ओर आयोजित कॉन्फ्रेंस का मकसद यही है कि देश के वकीलों को विदेशों में मौका मिल सके.

उन्होंने कहा कि लॉ सोसाइटी ऑफ इंग्लैंड एंड वेल्स यूके के अध्यक्ष लुबाना शूजा समेत यूरोप के कई देशों के विधि क्षेत्र के विद्वान इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. एशिया और साउथ ईस्ट एशिया समेत 30 देशों के प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे. यह पहला ऐसा मौका होगा, जब हम अपने विधि क्षेत्र के हुनरमंदों को पूरी दुनिया में काम करने का क्षेत्र पेश करेंगे. पूरी दुनिया भारतीय कानून को जानने वालों की कायल है.

काउंसिल अध्यक्ष मनन ने बताया कि बीसीआई का 23-24 सितंबर का आयोजन भारतीय विधि क्षेत्र के दायरे को बढ़ाना है. रेसिप्रोकल (पारस्परिक) बेसिस पर हम उनको भी मौका दें और अपने लॉ फर्म्स, वकीलों को वहां मौका दिलाएं. ये क्रम शुरू होगा तो बेहतर मौके सामने आएंगे और भारत के विधि क्षेत्र का विस्तार होगा.

कार्यक्रम में ये लोग होने शामिल
मनन ने बताया कि भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज, वरिष्ठ अधिवक्ता समेत देशभर के विधि क्षेत्र के दिग्गज इस आयोजन में भाग लेंगे. गौरतलब है कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. इसके साथ ही कार्यक्रम में प्रभारी केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, लार्ड चांसलर और यूनाइटेड किंगडम के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फोर जस्टिस कार्यक्रम के सम्मानित सदस्य होंगे. इस कार्यक्रम में अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया आर वेंकटरमानी तथा सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की भी शामिल होंगे.

Related posts

Leave a Comment