बॉलीवुड की फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अक्सर आपने देखा होगा कि किसी बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस तरह तरह के रूप धरती है. कभी फेरी वाला बन जाती है तो कभी कोर्ट के बाहर पान बेचने या सिक्योरिटी गार्ड का काम करने लग जाती है. ठीक इसी तरह की घटना जालौन में हुई है. यहां दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल कई दिनों से रेहड़ी लगाकर चखना (शराब पीते समय खाने वाला स्नैक्स) बेच रहे थे. दरअसल वह एक ऐसे बदमाश के पीछे लगे थे, जो दिल्ली में वेश्यावृति कराने का आरोपी था और शराब पीने का आदी था. वह बदमाश इन दिनों जालौन में नाम और पहचान बदलकर रह रहा था. आखिरकार हेड कांस्टेबल की मेहनत रंग लाई और रविवार को दिल्ली पुलिस ने पुख्ता सबूत इक्ट्ठा करने के बाद उसे दबोच लिया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस बदमाश पर पॉक्सो, अपहरण, रेप और मानव तस्करी का मुकदमा दर्ज है.
रामनगर से अरेस्ट हुआ आरोपी
इस बदमाश को बाहरी दिल्ली इलाके से एक नाबालिग को अगवाकर वेश्यावृति के लिए बेचने के आरोप में साल 2019 में अरेस्ट किया था. हालांकि बाद में वह जमानत पर बाहर आया और फरार हो गया. तब से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. दिल्ली पुलिस के डीएसपी क्राइम ब्रांच आदित्य गौतम के मुताबिक झांसी के रहने वाले आरोपी अनिल कुमार को जालौन के रामनगर से अरेस्ट किया गया है. पुलिस के मुताबिक जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपी अनिल ने अपनी झांसी और निहाल विहार की संपत्तियों को बेच दिया था.
शराब के ठेके पर लगाई चखने की रेहड़ी
इसके बाद वह नाम और पहचान छिपाकर कभी पूर्वी उत्तर प्रदेश तो कभी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रह रहा था. उन्होंने बताया कि इसी दौरान हेड कांस्टेबल अजय को कुछ ऐसे इनपुट मिले कि यह बदमाश जालौन में है. इसके बाद हेड कांस्टेबल खुद जालौन पहुंचे और एक शराब के ठेके के बाहर रेहड़ी लगाने लगे. चूंकि आरोपी शराब पीने का आदी था और इसी ठेके पर रोज शराब के लिए आता था. इस लिए हेड कांस्टेबल ने यहीं से उसका सुराग तलाशना शुरू किया और पुख्ता प्रमाण जुटाने के बाद आरोपी को अरेस्ट किया है.