दिल्ली एनसीआर में हाल ही में हुई बारिश के बाद सुबह शाम की ठंडी लौट आई है. आलम यह है कि मौसम को लेकर लोग कंफ्यूज हो जा रहे हैं कि रजाई रखें कि ओढ़ें. दरअसल उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत पहाड़ी राज्यों में लगातार बर्फबारी हो रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य है तो बिहार और झारखंड में गर्मी तेवर दिखाने लगी है. मौसम विभाग ने इन दोनों राज्यों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. उधर, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश की भी चेतावनी जारी हुई है.
मौसम विभाग के पटना केंद्र से मिले इनपुट के मुताबिक सोमवार को छपरा, आरा, बक्सर, पटना, गया, समस्तीपुर, हाजीपुर समेत कई जिलों में लू चल सकती है. इसी प्रकार झारखंड के बोकारो, रामपुर, देवघर, दुमका, रांची आदि जिलों में भी हीट वेव की आशंका जताई गई है. मार्च के महीने में ही इन दोनों राज्यों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. उधर, मौसम विभाग के दिल्ली केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में हल्की ठंड अगले दो से तीन दिनों तक बनी रहेगी.
हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी
पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा कश्मीर और लद्दाख में सोमवार को बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. कश्मीर और उत्तराखंड में सोमवार को बारिश की भी संभावना है. एक रिपोर्ट के मुताबिक केदार घाटी से लेकर शिमला मसूरी तक बर्फबारी के साथ बारिश का असर देखने को मिल सकता है. हालांकि हिमाचल के चंबा में बारिश के बाद आज मौसम साफ रहा है.
बंगाल में लू भी और बारिश भी
भारतीय मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के पश्चिमी जिलों में लू चलने की आशंका जताई है. वहीं गंगीय क्षेत्र में बारिश की संभावना जताई गई है. यह अनुमान अगले दो दिनों के लिए जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्रों के अलावा बाकी राज्य भर में मौसम गर्म रहेगा. वहीं राज्य भर में 20 मार्च से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक पुरुलिया, बांकुरा और पश्चिम बर्धमान के पश्चिमी जिलों में मंगलवार तक लू चल सकती है.