दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के जोरदार बारिश हुई है. इसके बाद यहां का मौसम सुहाना हो गया है. बीते कछ दिनों से यहां उमस भरी गर्मी थी, जिससे लोग काफी परेशान थे. रात करीब दो बजे आंधी के साथ बारिश की शुरुआत हुई. बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखी गई. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की संभावना जताई थी.
आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन के दौरान बारिश का अनुमान जताया था. बता दें कि दिल्ली एनसीआर के अलावा हरियाणा और यूपी के कुछ इलाकों में बारिश हुई है. इस दौरान 30-40 की स्पीड से हवाएं चल रही थीं. उधर, मौसम विभाग ने कहा कि ईस्ट सेंट्रल और नॉर्थवेस्ट इंडिया में अगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
आईएमडी ने 25 जून के लिए अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस बताया था. वहीं, शुक्रवार को दिल्ली का पारा 37.2 डिग्री रहा था.
देश के इन राज्यों में भी बारिश
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान असम, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर, ओडिशा में बारिश होने का अनुमान जताया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में भी अगले 48 घंटे में भारी बारिश हो सकती है. उधर, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी मौसम ऐसा ही रहेगा. यहां भी बारिश की संभावना जताई गई है.
दक्षिण भारत के राज्यों में भी आईएमडी ने बारिश की संभावना जातई है. कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश में अगले 24-48 घंटों में जमकर बारिश हो सकती है. इसके अलावा महाराष्ट्र और गुजरात में भी बारिश का अनुमान है.