चेन्नई: तमिलनाडु के उत्तरी तटीय इलाकों में हो रही भारी बारिश को देखते हुए चेन्नई व अन्य तीन जिलों में स्कूलों को अगले दो दिनों तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. जल जमाव की तस्वीरें देखकर एक बार फिर साल 2015 में चेन्नई में आई भीषण बाढ़ की यादें ताजा हो गईं.
मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी जारी किए जाने के बाद चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू और कांचिपुरम जिलों में स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी तटीय तमिनाडु के सुदूरवर्ती इलाकों में रविवार को पूरे दिन जबरदस्त बारिश होने की आशंका है. विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवातीय हालात की वजह से चेन्नई और इसके उपनगरों में सबसे ज्यादा बारिश होगी.