देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कई दिनों से सुबह का मौसम बारिश की वजह से सुहाना हो जा रहा है. आज (गुरुवार) भी कई इलाकों में बारिश हुई. हालांकि इससे पहले हुई बारिश से भी लोगों को लगा कि अब गर्मी और उमस से राहत मिलेगी. लेकिन दिन में 11 बजे के बाद मिकलने वाली धूप से सुहाना मौसम उमस वाली गर्मी में बदल जा रहा है. पिछले कई दिनों से लोग बारिश के बाद होने वाली उमस से परेशान हैं.
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली की बात करें तो अब तक जून में सामान्य से 23 फीसद तक कम बरसात हुई है. राजधानी के सिर्फ एक जिले में सामान्य बारिश दर्ज की गई है. वहीं बाकी इलाके बारिश की राह तक रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट और नॉर्थ के इलाकों में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है.
दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी
आईएमडी के अनुसार बुधवार को राजधानी अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को भी कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई थी. वहीं आज भी कर्तव्य पथ समेत कई इलाकों में बारिश हुई है. मौसम विभाग ने आंशिक बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान जताया था.
उमस भरी गर्मी से राहत नहीं
मौसम विभाग ने बताया कि आज (गुरुवार) को राजधानी का अधिकतम तापमान 38 डिग्री, वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. साथ ही उमस भरी गर्मी से राहत न मिलने की भविष्यवाणी भी की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 23 और 24 जून को भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
हल्की बारिश और आंधी का अनुमान
वहीं इसके बाद 25 से 27 जून तक आसमान में घने बादलों का डेरा रहेगा. साथ ही हल्की बारिश और आंधी चलने का अनुमान भी जताया गया है. इसकी वजह से अधिकतम तापमान में लगभग एक से दो डिग्री की गिरावट आ सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.