कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एसएससी-सीजीएल की परीक्षा, भर्ती और नियुक्ति को लेकर सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने कहा, भर्ती निकले तो परीक्षा नहीं, परीक्षा हो तो रिजल्ट नहीं और रिजल्ट आ जाए तो नियुक्ति नहीं हो रही।
प्रियंका ने तुषांगी गुप्ता नाम की एक युवती का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 2017 में एसएससी-सीजीएल की भर्तियों में नियुक्ति नहीं हुई। 2018 में सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट नहीं आया। 2019 में सीजीएल की परीक्षा ही नहीं हुई और 2020 में एसएससी-सीजीएल की भर्ती नहीं निकाली गई।
निजी क्षेत्र में छंटनी और सरकारी भर्तियों पर ताला लगने से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है, लेकिन सरकार सच पर पर्दा डालने के लिए विज्ञापनों और भाषणों में झूठ परोस रही है।