फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बार्डर की टीम ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी योगेश उर्फ बिट्टा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि 15 दिसम्बर 2024 को अशोक वासी संगम विहार, नई दिल्ली ने थाना सेक्टर-31 में दी अपनी शिकायत में बतलाया कि प्रिस्टन मॉल एरिया से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है, जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर-31 में चोरी का मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बार्डर की टीम ने आरोपी योगेश उर्फ बिट्टा वासी एकता विहार, मिठ्ठापूर नई दिल्ली को नया पल्ला पूल के पास से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। अपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर सामने आया की आरोपी पर पहले भी चोरी और अवैध हथिहार रखने के मामले फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।