भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा सीरीज पर किया कब्ज़ा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एम चिन्नास्वामी में खेले गए तीसरे मुकाबले को भारत ने 7 विकेट से जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के 131 रनों के दम पर 286 रन बनाए थे। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए थे। 287 रनों के लक्ष्य को भारत ने 7 विकेट और 15 गेंद रहते हासिल कर लिया। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेलेत हुए 119 रन बनाए वहीं कप्तान कोहली ने 89 रनों की शानदार पारी खेली।

शतकीय पारी के बाद रोहित आउट
एडम जांपा ने 37वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित को अपने जाल में फंसाया। रोहित मिडविकेट के ऊपर से बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं आई और स्टार्क के हाथों में चली गई। आउट होने से पहले रोहित ने 128 गेंदों में छह छक्के और आठ चौके की मदद से 119 रन बनाए।

विराट का अर्धशतक
कप्तान विराट कोहली का एक और अर्धशतक पूरा। कमिंस के 36वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौके के साथ विराट ने पूरा किया अपना अर्धशतक। 36 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर: 205/1, रोहित (119) और विराट (59)

टीमः
शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपिंग), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह


ऑस्ट्रेलियाई टीम
आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, हेजलवूड, एडम जांपा

Related posts

Leave a Comment