प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत अपने सपने पुरे कर रहा है. भारत की भूमिका बड़ी तेजी से बदल रही है. भारत का प्रयास और अनुभव दुनिया के लिए मददगार साबित हो रहा है. भारत की शक्ति को दुनिया समझ रही है. पीएम मोदी ने भारत और फ्रांस की दोस्ती अटूट है. दोनों देशों की साझेदारी का महत्व बढ़ा है. पीएम ने कहा कि विविधता ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है.
भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि पेरिस में अब भारत का ‘सिक्का’ चलेगा. उन्होंने कहा कि अब यहां आप रुपये में भुगतान कर सकेंगे. दोनों देशों के बीच इसको लेकर एक समझौता हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि शरीर का कण-कण देशवासियों के लिए समर्पित है. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि आतकंवाद और कट्टरवाद को लेकर बात की.
आइए जानते हैं कि पेरिस में पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें…
- पेरिस में भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम भारतीय जहां भी जाते हैं एक मिनी इंडिया बना लेते हैं. उन्होंने कहा कि देश से दूर जब भारत माता की जय सुनाई देता है तो ऐसा लगता है जैसे घर आ गया हूं.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया नए वर्ल्ड की तरफ बढ़ रही है. भारत की भूमिका बहुत तेजी से बदल रही है. पूरी जी-20 ग्रुप भारत के सामर्थ्य को देख रहा है. भारत का प्रयास दुनिया के लिए मददगार साबित हो रहा है. भारत हर चुनौती का सामना करने को तैयार है.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद और कट्टरवाद पर भारत का प्रयास दुनिया के लिए मददगार साबित हो रहा है. भारत का प्रयास दुनिया के लिए मददगार साबित हो रहा है. भारत हर चुनौती का सामना करने को तैयार है.
- पीएम मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस की साझेदारी का महत्व बढ़ा. दोनों देशों के बीच की दोस्ती अटूट है. दोनों देश मिलकर चुनौतियों से निपट रहे हैं. दोनों देशों के लोगों के बीच का कनेक्ट दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी विश्वास, इस साझेदारी का सबसे मजबूत आधार है.
- पीएम मोदी ने कहा कि भारत विविधता का देश है. भारत में 100 से अधिक भाषाएं हैं. दुनिया की सबसे पुरानी भाषा भारत की है. उन्होंने कहा कि तमिल दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है. पीएम मोदी ने भारत को लोकतंत्र की जननी बताया.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत अपने सपने पुरे कर रहा है. 10 साल में भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया. उन्होंने कहा कि भारत के आगे बढ़ने से दुनिया की प्रगति होती है. पीएम मोदी ने कहा कि 42 करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला.
- पीएम मोदी ने कहा कि फ्रांस से मेरा लगाव काफी पुराना है और मैं इसे कभी नहीं भूल सकता. करीब 40 साल पहले गुजरात के अहमदाबाद में फ्रांस का एक कल्चरल सेंटर शुरू किया गया था और उसी सेंटर का पहला सदस्य आज आपसे बात कर रहा है.
- प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि शरीर का कण-कण देशवासियों के लिए समर्पित है. समय का पल पल देश को समर्पित है. उन्होंने कहा कि हम भारत के भविष्य को उज्जवल बनाने में जुटे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने मार्सिले में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलने का फैसला किया है.
- पीएम मोदी ने फ्रांस के दिग्गज फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उनके जितने फैंस फ्रांस में नहीं होंगे, उससे कहीं ज्यादा उनके समर्थक भारत में हैं. पिछले फीफा वर्ल्ड कप के दौरान इस बात को पूरी दुनिया ने देखा था.
- पीएम मोदी ने कहा कि फ्रांस में भारत के UPI के उपयोग को लेकर भी समझौता हो गया है. आने वाले दिनों में इसकी शुरुआत आइफिल टावर से की जाएगी. उन्होंने कहा कि भारत अगले 25 साल में विकसित होने के लक्ष्य पर काम कर रहा है.
- फ्रांस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत में चंद्रयान-3 की लॉन्च के लिए रिवर्स काउंटिंग की गूंज सुनाई दे रही है. कुछ ही पलों बाद भारत के श्री हरिकोटा से ये ऐतिहासिक लॉन्च होने जा रहा है.
- पेरिस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि फ्रांस में मास्टर्स करने वाले भारतीय छात्रों को 5 साल का लॉन्ग टर्म पोस्ट स्टडी वीजा दिया जाएगा.