किचन में पहुंचने वाली पाइपलाइन गैस पीएनजी की कीमतों में बड़ा इजाफा किया गया है. इसकी कीमत 4.25 रुपये बढ़ा दी गई है. नई दरें आज यानी 14 अप्रैल से लागू कर दी गई हैं. दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी की सप्लाई करने वाली आईजीएल कंपनी ने दिल्ली में डोमेस्टिक पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमत 45.86 रुपये प्रति SCM कर दी है. इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा की बात करें तो यहां पीएनजी की कीमत 45.96 रुपये प्रति एससीएम हो गई है, जबकि गुरुग्राम में इसकी कीमत 44.06 रुपये प्रति एससीएम है. बता दें कि बीते 2 हफ्तों के भीतर पीएनजी की कीमत में 10 रुपये से भी ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है.
जानें आपके शहर में कितनी हैं कीमतें
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली- 45.86 रुपये प्रति एससीएम
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 45.96 रुपये प्रति एससीएम
करनाल और रेवाड़ी- 44.67 रुपये प्रति एससीएम
गुरुग्राम- 44.06 रुपये प्रति एससीएम
मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली- 49.47 रुपये प्रति एससीएम
अजमेर, पाली और राजसमंद- 51.28 रुपये प्रति एससीएम
कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 48.60 रुपये प्रति एससीएम
गौरतलब है कि बीते करीब 15 दिनों में PNG की कीमतों में तेजी से उछाल आया है. करीब 10 दिन पहले पीएनजी के दाम में 5.85 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. 6 अप्रैल से आईजीएल, पीएनजी को 41.50 रुपये प्रति एससीएम दाम पर बेच रही थी लेकिन अब इसमें 4.25 रुपये की बढ़तरी कर दी गई है. इसके साथ ही, बीते दो सप्ताह में हुई कुल बढ़ोतरी 10 रुपये के ऊपर पहुंच गई.
मंगलवार से महाराष्ट्र में बढ़ी कीमतें
इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र में पीएनजी और सीएनजी महंगी हुई थी. यहां सीएनजी के खुदरा भाव मंगलवार को पांच रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 4.50 रुपये प्रति एससीएम बढ़ाए गए थे. महाराष्ट्र गैस लिमिटेड ने दामों में वृद्धि की घोषणा की थी.