दिल्ली-NCR में आज का मौसम सुहाना रह सकता है क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी की है. IMD ने कहा है कि रविवार को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार रात भी हल्की बूंदाबांदी हुई. शनिवार को दिल्ली का तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
वहीं, आज का दिल्ली का तापमान कल के मुकाबले थोड़ा कम रहेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 जबकि न्यूनतम तापमना 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. दिल्ली में शुक्रवार को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के प्रभाव और उत्तर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है.
अगले दो घंटे के दौरान यहां होगी बारिश
मौसम विभाग ने कहा है कि यूपी, हरियाणा और उसके आसपास के इलाकों में अगले दो घंटे में बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक, फतेहाबाद (हरियाणा) सहारनपुर, देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, दौराला, मेरठ, किठौर, अमरोहा, मुरादाबाद के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
इसके अलावा यूपी के रामपुर, संभल, बिल्लारी, मिलक, चंदौसी, बहाजोई, गंगोह, शामली, कांधला, बड़ौत में अगले 2 घंटे के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, हरियाणा के यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, नरवाना, राजौंद, असंध, बरवाला, गन्नौर के आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है.
राजस्थान में बिपरजॉय ने मचाई तबाही
अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार को भी मूसलाधार बारिश हुई है. लगातार बारिश के कारण कई मकान ढ़ह गए. कई गांवों में बत्ती गुल हो गई. कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है. यहां बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं.
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां सोमवार तक जारी रहेंगी. राजस्थान के बाड़मेर, जालोर और सिरोही जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, पाली और जोधपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है
राजस्थान के इन जिलों में येलो अलर्ट
उधर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, सीकर, नागौर, झुंझुनू, अजमेर, उदयपुर, राजसमंद, जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी और कोटा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.