दिल्ली: चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों को एक और बड़ा तोहफा दिया है। सोमवार को नई घोषणा करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) और दिल्ली छावनी के तहत आने वाले स्कूलों के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा के शुल्क का भुगतान दिल्ली सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह निर्णय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। सरकार ने पहले सभी सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की घोषणा की थी
माना जा रहा है की दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी महीने में ही हो सकते है जिसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री एक के बाद के चुनावी शगूफा छोड़ने में लगे है. कभी मेट्रो में सफर माफ़ करते है तो कभी बिजली-पानी के साथ इलाज मुफ्त करने की घोषणा करते है. लेकिन कई ऐसे वादे है जिससे अभी तक आम आदमी की सरकार ने करना तो दूर पीछे मुड़कर भी नहीं देखा. यह हम नही कह रहे है यह आम आदमी पार्टी का पिछले चुनाव के दौरान तैयार किया हुआ घोषणा पत्र कह रहा है. जैसे नए अस्पताल खुलवाना, एक हज़ार मोहल्ला क्लिनिक, ठेकेदारी पर काम कर रहे सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना इत्यादि.