दिल्ली में कोरोना की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार ने कमर कस ली है. तैयारियों का जायजा लेने के लिए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक सोमवार को की. केजरीवाल सरकार के अस्पतालों में जरुरी दवाइयों की कमी न हो इसके लिए सरकार ने 104 करोड़ रूपए का अतिरिक्त फंड जारी किया है. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने निर्देश दिए कि अस्पताल आज शाम तक अपने यहां बेड की क्षमता, वेंटिलेटर, आईसीयू सुविधाएं, स्टाफ, ऑक्सीजन और मेडिकल लॉजिस्टिक्स की जानकारी स्वास्थ्य निदेशालय के साथ साझा करें. वैश्विक स्तर पर कोविड मामलों में उछाल चिंताजनक है. सभी स्थितियों से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार के अस्पताल पहले से ही तैयार और सतर्क रहें.
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि केजरीवाल सरकार के अस्पताल, मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ कोविड के नए वेरिएंट से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार, हमारे नागरिकों को इससे डरने की नहीं बल्कि अलर्ट रहने की जरुरत है. कोरोना संबंधी तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. कोरोना से जुड़ी हर छोटी-बड़ी सुविधाओं का गहनता से परीक्षण होगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगों के लिए सुनिश्चित की बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं, इसे भविष्य में भी जारी रखेंगे.
दिल्ली में रोजाना 3,000 कोविड जांच
दिल्ली सरकार के एक पोर्टल पर मंगलवार से बिस्तरों, ऑक्सीजन सिलेंडरों तथा वेंटिलेटरों की उपलब्धता से संबंधित जानकारी जनता के लिए उपलब्ध रहेगी. एक अधिकारी ने कहा कि जल्द ही जांच बढ़ाई जा सकती हैं. इस समय दिल्ली में रोजाना 2,500 से 3,000 कोविड जांच की जा रही हैं. आवासीय कल्याण संगठनों और गैर-सरकारी संगठनों के साथ बैठक की जा रही हैं और उनसे उभरती स्थिति के बारे में जागरुकता फैलाने में मदद को कहा जा रहा है.
दिल्ली में सामने आए 247 डेंगू केस
आपको बता दें कि कोविड मामलों में उछाल के बीच इस सर्दी के मौसम में दिल्ली में डेंगू के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. बीते एक सप्ताह के दौरान दिल्ली में 247 डेंगू केस सामने आए हैं. इस साल अबतक डेंगू के 4361 केस रिपोर्ट हुए हैं. वहीं, इस साल डेंगू से अबतक 7 मरीजों की मौत हुई है. उधर, अबतक मलेरिया के 258 केस रिपोर्ट हुए हैं, बीते एक हफ़्ते के दौरान मलेरिया के 7 केस सामने आए हैं. बीते एक हफ़्ते के दौरान चिकनगुनिया के 2 केस रिपोर्ट हुए हैं, इस साल अब तक चिकनगुनिया के 47 मामले सामने आए हैं.