चुनाव से पहले लॉलीपॉप : पंजाब में बिजली कीमतों में कटौती पर नवजोत सिंह सिद्धू का वार

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) ने अपनी ही पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने बिजली दरों में तीन रुपये प्रति यूनिट की कटौती के फैसले को ‘लॉलीपॉप’ करार दिया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि सिर्फ पंजाब के कल्याण से जुड़े एजेंडे पर मतदान करें. नवजोत सिंह सिद्धू की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने घरेलू क्षेत्र में बिजली दरों में 3 रुपये प्रति यूनिट की कमी करने और सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की .

गौरतलब है कि पंजाब में घरेलू बिजली की दरें 3 रुपए सस्ती करने के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी पर निशाना साधा है. आप के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि ड्रामेबाज चन्नी साहब पंजाब के लोगों को बरगलाने और उनकी आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं. 4.5 साल कांग्रेस पार्टी ने पंजाब सूबे में पूर्ण बहुमत होने के बावजूद सबसे निकम्मी सरकार चलाई. इस दौरान कांग्रेस के विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री अपने घरों, अपने महलों से बाहर नहीं निकले और जनता का कोई काम नहीं किया.

Related posts

Leave a Comment