मास्को: रूस के केमेरोवो क्षेत्र में गुरुवार को एक कोयला खदान में हादसे में 52 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कोयला खदान में धुएं से छह बचावकर्मियों सहित कुल 52 लोगों की मौत हो गई. देश में पिछले पांच साल में सबसे खतरनाक खदान दुर्घटना थी.
शुरूआती आंकड़ों के अनुसार लिस्टव्यजनाया खदान में कोई भी जिंदा नहीं बचा था. TASS ने बताया कि अभी अधिकतर शव नीचे दबे हुए हैं. तापमान और मीथेन गैस का प्रभाव कम होने पर शवों को ऊपर लाने की कोशिश की जाएगी. हालांकि पहले यह बताया गया था 250 मीटर की गहराई पर कोयले के आग और धूएं से 11 खनिकों की ही मौत हुई है
स्थानीय प्रशासन के अनुसार 38 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के समय 285 लोग खदान में भूमिगत थे. इनमें से अधिकतर को बाहर निकाल दिया गया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. केमेरोवो रिजन ने शुक्रवार से रविवार तक तीन दिनों के शोक की घोषणा की है.