कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को पार्टी की चुनाव समिति का गठन कर दिया है. समिति में सदस्य के तौर पर पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कुल 16 नेताओं को शामिल किया गया है. चुनाव के समय में इस समिति की भूमिका काफी बढ़ जाती है, क्योंकि यह समिति ही यह तय करती है कि किसे टिकट देने है और किसे नहीं देना है. इसके साथ-साथ चुनाव से जुड़े अन्य कार्यों में भी समिति की भूमिका अहम मानी जाती है.
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी की चुनाव समिति गठित कर दी है. इस समिति में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम भी शामिल है.