मकड़ MCD स्टैडिंग कमेटी इलेक्शन में नए सिरे से चुनाव होगा. यह घोषणा आज मेयर ने की है. इसके साथ ही वोटिंग के दौरान कोई भी पार्षद मोबाइल फोन नहीं ले जा पाएंगे. भाजपा इसी को लेकर लगातार आक्रामक थी और पिछले दो दिनों से इसी बात को लेकर दिल्ली नगर निगम में हंगामा हो रहा था. आम आदमी पार्टी और BJP दोनों के पार्षद MCD सदन में पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में MCD स्टैडिंग कमेटी इलेक्शन शुरू हो जाएगा.
भाजपा का आरोप था है कि आम आदमी पार्टी की मेयर ने सदस्यों को स्थायी समिति के लिए मतदान करते समय मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दी. क्रॉस वोटिंग से डरकर उन्होंने सदस्यों को मतदान करते समय मोबाइल की अनुमति दी है. यह गुप्त मतदान का उल्लंघन है. अब इस पर मेयर के भाजपा की बात लेने के बाद उम्मीद की जा रही है कि MCD स्टैडिंग कमेटी इलेक्शन आज हो जाएगा.