दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की तबाही जारी है. हर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या औसतन 15 हजार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 15 हजार 968 नए मामले सामने आए. एक दिन में 465 लोगों की मौत भी हुई है. ऐसे में सवाल है कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि कोरोना के इतने ज्यादा मामले आने लगे हैं. दरअसल, कोरोना केस में हो रहे इजाफे की बड़ी वजह टेस्टिंग में तेजी को माना जा रहा है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2.15 लाख टेस्ट देश में किए गए हैं. भारत में अब कोरोना वायरस के टेस्ट करने की कुल 1000 लैब हो गई हैं. देश में अब 730 सरकारी और 270 प्राइवेट लैब हैं.
ICMR के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 2,15,195 टेस्ट किए गए. इसमें RT-PCR, एंटीजन टेस्ट सभी तरह के टेस्ट शामिल हैं. इससे पहले 23 जून को जब 1,87,223 लोगों की कोरोना जांच की गई, तब 14933 नए मामले सामने आए थे. 21 जून को देशभर में 1,90,730 लोगों की टेस्टिंग हुई, जिसके बाद 15 हजार से ज्यादा नए केस आए. 20 जून को कुल 1 लाख 89 हजार 869 लोगों की टेस्टिंग हुई थी.
देश में टेस्टिंग के मामले में भारत चौथे नंबर पर
ICMR के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना वायरस की 73 लाख, 52 हजार 911 टेस्टिंग हो चुकी हैं. टेस्टिंग के मामले में भारत दुनिया में चौथे नंबर का देश है. अब तक अमेरिका, रूस और यूके में ही भारत से अधिक टेस्ट किए गए हैं. वैसे प्रति मिलियन के आधार पर टेस्टिंग के मामले में भारत काफी पीछे चल रहा है. ICMR का अगला लक्ष्य हर रोज 3 लाख टेस्ट करने का है.
देश में कोरोना के कितने केस?
स्वास्थ्य मंत्रालय की अभी तक के अपडेट के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 4 लाख 56 हजार 183 हो गई है. कोरोना के अभी एक लाख 83 हजार 22 एक्टिव केस हैं. इस वायरस के संक्रमण से अब तक 14 हजार 476 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 2 लाख 58 हजार 684 लोग रिकवर हो चुके हैं.