भोपाल : Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सागर शहर के तिलकगंज स्थित तेल की गोदाम में बुधवार को भीषण आग लग गई. इसकी सूचना मिलते ही नगर निगम का दमकल दल आग बुझाने में जुट गया. गोदाम में भारी मात्रा में तेल होने पर आग बेकाबू होती जा रही थी लेकिन भीषण आग को और फैलने से रोकने के लिए नगर निगम सागर की 6, बीना रिफाइनरी की 4, आर्मी की 4, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय की एक और समस्त नगरीय निकायों की लगभग 18 फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया. करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
इस दौरान कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक, नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा, सिटी मजिस्ट्रेट एवं अनुविभागीय अधिकारी सपना त्रिपाठी, उपायुक्त राजेश राजपूत, तहसीलदार रोहित वर्मा सहित शहर के समस्त थाना प्रभारी और पुलिस बल ने लगातार मौके पर मौजूद रहकर मोर्चा संभाला.जानकारी के अनुसार गोदाम मालिक सुरेश असवानी की एसआर ट्रेडर्स तेल, घी बनाती है. फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही नगर निगम सहित जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई थी. फैक्ट्री का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है.