स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में अब पार्क व चौराहों पर सुनाई देगा संगीत

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : स्मार्ट सिटी में पार्क व सड़क पर चलने वालों को अब संगीत सुनाई देगा। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पार्क व विभिन्न चौराहों पर (पब्लिक एड्रैस सिस्टम) लगाए जा चुके हैं। अभी तक इस सिस्टम का इस्तेमाल यातायात नियमों का पालन करने के संदेश देने के बारे में किया जा रहा था। अब इनके माध्यम से सुबह और शाम 6 से 9 बजे तक विभिन्न प्रकार का संगीत सुनाई देगा। इसमें सितार वादन, बांसुरी व तबला बजाने, चिड़ियों की आवाज सहित अन्य प्रकार का संगीत शामिल होगा। इसका मकसद सुबह-शाम पार्क व सड़कों पर आने-जाने वाले लोगों को सुखद अहसास कराना है।

अधिकारियों का मानना है कि इस तरह का संगीत दिल को सुकून देता है। लोकेशन का किया जा रहा है चयन शहर के विभिन्न चौराहों पर हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। अधिकतर जगह पब्लिक एड्रैस सिस्टम भी लगाए जा चुके हैं। वाहन चालकों को जब भी कभी महत्वपूर्ण सूचना, किसी खास अभियान की जानकारी देनी होती है तो इस सिस्टम का प्रयोग किया जाता है। यातायात नियमों के बारे में तो अक्सर सिस्टम काम करता है। इसे कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से चलाया जा रहा है। अब संगीत के लिए स्मार्ट पार्क का चयन हो चुका है, लेकिन विभिन्न चौक-चौराहों पर चयन बाकी है। स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारी चाहते हैं कि ऐसी जगह चयन किया जाए, जहां सुबह 6 से 9 बजे तक अधिक लोग आवागमन करते हैं। सुबह 6 से 9 बजे तक सड़कों पर वाहनों का दबाव नहीं होता, इसलिए संगीत का आमजन आनंद ले सकते हैं। कोशिश की जा रही है कि जहां चौराहों के आसपास अधिक लोग आवागमन करते हैं, वहां संगीत शुरू किया जाए। हम लोगों से फीडबैक भी लेते रहेंगे। फिलहाल 15 से 20 लोकेशन देखी जा रही हैं। धीरे-धीरे सभी लोकेशन पर संगीत शुरू कर देंगे।

Related posts

Leave a Comment