नई दिल्ली: तीन तलाक के खिलाफ कानून के लागू होने के आज दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश में ‘मुस्लिम महिला अधिकार दिवस’ मनाया जाएगा. देश भर के विभिन्न संगठन आज का दिन ‘मुस्लिम महिला अधिकार दिवस’ के रूप में मनाएंगे. इस मौके पर आज केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के घर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें मुस्लिम महिलाएं मौजूद रहेंगी.
मुख्तार अब्बास नकवी के सफदरजंग रोड पर स्थित घर पर होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव महिलाओं को संबोधित करेंगे