नेहरू से मनमोहन तक कश्मीर में 370 को छूने की किसी ने हिम्‍मत नहीं की, मोदीजी ने उखाड़ फेंका: अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम आरंभ कर दिया है.

कर्नाटक के बेलगावी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को एक जनसेवक समावेश रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर से धारा 370 और 35 A को पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर सरदार मनमोहन सिंह तक किसी ने छूने की हिम्मत नहीं की. दूसरी बार आपने मोदी जी को पूर्ण बहुमत दिया और उन्होंने अनुच्छेद 370 को उखाड़कर फेंक देने का काम किया.

उन्होंने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा, ‘गरीबी हटाओ का नारा देने वाले कांग्रेस के नेताओं से मैं पूछना चाहता हूं कि चार-चार पीढ़ी से आपने शासन किया. क्यों गरीब के घर में गैस कनेक्शन नहीं पहुंचा, क्यों गरीब के घर में शौचालय नहीं पहुंचा, क्यों गरीब के घर में बिजली नहीं पहुंची, क्यों गरीबों को घर नहीं मिला?’

शाह ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी ने विकास के लिए ढेर सारे काम तो किए ही, मगर उसके साथ-साथ गरीबी उन्मूलन के लिए भी ढेर सारे काम किए. 60 करोड़ गरीबों का भला करने का निर्णय किया, गरीबों का जीवन स्तर उठाने का प्रयास किया है. हमें आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया है. हम सब भारत के 130 करोड़ लोग अगर देश मे बनी हुई चीज का उपयोग करते हैं, तो दुनिया की टॉप मोस्ट इकोनॉमी में भारत का नंबर ऑटोमैटिक आ जाएगा.’

उन्होंने कहा, ‘मोदी जी ने अब दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम आरंभ कर दिया है. ये कांग्रेस वाले टीके पर सवाल उठा रहे हैं. कांग्रेस वाले सिर्फ विरोध कर सकते हैं और दूसरा कोई कर रहा हो तो उसे भी रोकते हैं. कोरोना काल के दौरान सिर्फ कर्नाटक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 16 लाख मीट्रिक टन चावल, 38 हजार मीट्रिक टन तुर दाल और 63 हजार मीट्रिक टन चना वितरित किया गया. हर गरीब के घर में अनाज और खाना पहुंचाने का काम किया गया.’

अमित शाह ने कहा, ‘मैं देश की जनता को विश्वास दिलाने आया हूं कि भारत में बने हुए दोनों टीके पूर्णतय: सुरक्षित है. कांग्रेस की बातों में नहीं आना, जिसका नंबर आए वो अनुशासित तरीके से टीका लगवाकर अपने आप को कोरोना से मुक्त करने का काम करिएगा.’

Related posts

Leave a Comment