टमाटर ने खाने का टेस्ट तो बिगाड़ा ही है, नींद भी उड़ा दी है. आलम ये है कि कहीं रातभर टमाटर की चौकीदारी करनी पड़ रही है, तो कहीं बाउंसर तैनात किए जा रहे हैं. आंध्र प्रदेश में किसान रातभर टमाटर के खेतों में सो रहे हैं. पता चला कि इलाके में टमाटर चोर घूम रहे हैं. ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जहां खेतों से टमाटर साफ कर दिए गए. कीमतों ने आम जनता को बेचैन किया हुआ है – सो अलग. दुकानदार भी किलो की बजाय पाव (250 ग्राम) की कीमत बताते हैं, ताकि ग्राहकों को हार्ट अटैक न आ जाए.
देश के कई राज्यों में टमाटर की कीमत 150 से 250 रुपए प्रति किलो है. पेट्रोल भी इसके मुकाबले सस्ता है. कीमतों में राहत कि फिलहाल तो कोई गुंजाइश नजर नहीं आती. पहले बारिश लेकिन अब कई राज्यों में बाढ़ की वजह से खेती बर्बाद हुई है. मार्केट में टमाटर की कीमत सातवें आसमान पर है. चोरों को भी टमाटर चोरी में ज्यादा फायदा दिख रहा है. किसान टमाटर की चोरी की डर से रातभर रखवाली कर रहे हैं.
किसान टमाटर की कर रहे रखवाली
आंध्र प्रदेश के बाजारों में टमाटर करीब 150 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. गरीबों के लिए अब टमाटर खरीदना मुश्किल हो गया है. उनकी पहुंच से बाहर होती जा रही है. आसमान छूती कीमत से किसानों को जमकर फायदा हो रहा है. मगर चोरी का भी खतरा मंडरा रहा है. कर्नाटक सीमा के पास चित्तूर जिले के कुप्पन में किसानों ने बड़े स्तर पर टमाटर की खेती की है. फसल तैयार होने की कगार पर है. ऐसे में चोरी होने का डर है. इससे बचने के लिए किसान रात भर जागकर खेत की फसल की रखवाली कर रहे हैं.
खेतों में किसानों का खाट लग गया है. रात के समय में टॉर्च लेकर सो रहे हैं, ताकी चोर को दूर से ही देखा और पहचाना जा सके. टमाटर से नजर नहीं हटती. खेत के चारो तरफ पहरेदारी करनी पड़ रही है. परेशान किसान थोड़ी देर आराम करते हैं और फिर खेत के चक्कर लगाते हैं. मानों दूर से आते अपनों पर भी टमाटर चोर होने का शक हो. यही हाल कर्नाटक के सीमावर्ती इलाके का भी है. यहां भी टमाटर ने किसानों की नींद हराम कर दी है.
दुकान पर बाउंसर तैनात, हुए अरेस्ट
उत्तर प्रदेश के वाराणसी से खबर आई कि यहां टमाटर की दुकान पर बाउंसर तैनात कर दिए गए. जी हां, लोग दुकानदार से कीमतों को लेकर बहस कर ले रहे हैं. हाथापाई तक की नौबत आ जाती है. वाराणसी में एक आजय फौजी हैं जिन्होंने इस खतरे से बचने के लिए दो बाउंसर दुकान के सामने तैनात कर दिए. उनपर एफआईआर तक हो गया. वो भी 295ए, 153ए और 505(2) जैसी धाराओं में. बाउंसर अरेस्ट भी कर लिए गए.
बर्गर का भी टेस्ट बिगड़ा
बर्गर का टेस्ट टमाटर पर टिका है. मैकडोनाल्ड के बर्गर का टेस्ट भी इन दिनों फीका पड़ गया है. कहते हैं कि टमाटर की सप्लाई नहीं हो रही है. बर्गर में टमाटर देना ही बंद कर दिया. कुछ जगहों पर तो टोमेटो पिज्जा मिलना भी बंद हो गया है. दरअसल, दक्षिण भारत में भारी बारिश की वजह से टमाटर की खेती बर्बाद हुई है. अब बाढ़ की वजह से भी खेती बर्बाद हो सकती है. सरकार कह रही है कि किसानों ने मानसून में फसल उपजाई. जगह-जगह पानी भरा है. ऐसे में इसका ट्रांसपोर्टेशन और डिस्ट्रिब्यूशन मुश्किल हो रहा है. लिहाजा कीमत करीब 300% बढ़ गया. आने वाले समय में भी राहत की गुंजाइश कम ही है.