दिल्ली में Covaxin का सिर्फ एक दिन और Covishield डोज का 3-4 दिन का स्टॉक बचा, जल्द सप्लाई वैक्सीन हो

नई दिल्ली: देश में जहां कोरोनावायरस के मामलों में तेजी के बीच वैक्सीनेशन बढ़ाने पर जोर देने की कोशिश हो रही है, वहीं तमाम राज्य वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठा रहे हैं. दिल्ली सरकार ने सोमवार को केंद्र से जल्द कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति करने की मांग की है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में को-वैक्सीन का एक दिन का ही डोज़ बाकी है जबकि कोविशील्ड का 3 से 4 दिन का डोज़ बाकी है. उन्होंने केंद्र सरकार से वैक्सीन की जल्द सप्लाई की मांग की है.
केजरीवाल सरकार लगातार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में कोरोना के टीके की कमी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को चिट्ठी भी लिखी है. चिट्ठी में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में 18-45 साल के 92 लाख लोग हैं, आप सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक को निर्देश दें कि मई से जुलाई के दौरान हर महीने 60 लाख वैक्सीन डोज़ दिल्ली को सप्लाई करें.’

भारत में लोगों को फिलहाल दो वैक्सीन- भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड- लगाई जा रही है. हाल ही में रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है. इसके अलावा, कई अन्य वैक्सीन निर्माताओं ने भी आवेदन किया हुआ है.

वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को बताया कि सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सभी उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 17.56 करोड़ खुराक दी हैं और अगले तीन दिन में उन्हें 46 लाख खुराकों की आपूर्ति की जायेंगी ।

Related posts

Leave a Comment