AIIMS में बंद की गई OPD, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लिया गया फैसला

दिल्ली: कोरोना संकट को देखते हुए दिल्ली एम्स ने अपने सभी सेंटर पर ओपीडी बंद कर दी है. मेडिकल अधीक्षक डॉ. डीके शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि इमरजेंसी और सेमी-इमरजेंसी मरीजों के लिए पर्याप्त बेड मुहैया कराने के लिए ओपीडी और जनरल-प्राइवेट वार्ड को बंद करने का फैसला लिया गया है.

सर्कुलर के मुताबिक, अगले दो हफ्तों तक ओपीडी, जनरल वार्ड और प्राइवेट वार्ड बंद रहेंगे. जनरल और प्राइवेट वार्ड में भर्ती इमरजेंसी और सेमी-इमरजेंसी मरीजों का इलाज जारी रहेगा. दरअसल, इमरजेंसी मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे थे. इसके बाद दिल्ली एम्स ने ओपीडी, जनरल वार्ड और प्राइवेट वार्ड को बंद करने का फैसला किया है.

Related posts

Leave a Comment