अगर आप सिविल जज बनना चाहते हैं, तो मौका अच्छा है. गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) में सिविल जज (Civil Judge) के पदों पर भर्तियां निकली हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को गुजरात हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया एक फरवरी 2025 से शुरू हो गई है, जो एक मार्च तक चलेगी सिविल जज के पदों के लिए सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम (Civil Judge Prelims Exam) देना होगा. यह परीक्षा 23 मार्च को होगी. इसी तरह सिविल जज मेंस की परीक्षा 15 जून को होगी.
Civil Judge Application: कौन कर सकता है अप्लाई
गुजरात हाईकोर्ट में निकली सिविल जजों की भर्तियों के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री की होनी चाहिए. इसके अलावा स्थानीय भाषा (गुजराती) में प्रॉफिशियंसी टेस्ट पास होना चाहिए. उम्र की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है, वहीं अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति या सामाजिक या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह आयुसीमा अधिकतम 38 साल तय है.
Civil Judge Application Fee: कितना लगेगा आवेदन शुल्क
गुजरात हाईकोर्ट में सिविल जज के पद पर अप्लाई करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 2000 रुपए जमा करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा वर्ग, बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के लिए यह शुल्क 1000 रुपए लगेगा.