दिल्ली: पेट्रोल और ईंधन कीमतों में आज दो दिन का राहत के बाद फिर बढ़त देखने को मिली है। मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे तक और डीजल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़त देखने को मिली है। बीते हफ्ते की नरमी के बाद कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर बढ़त का रुख देखते हुए तेल कंपनियों ने कीमतों में बढ़त दर्ज की है।
जानिए क्या है आपके शहर में तेल की कीमतें
दिल्ली में आज यानि 23 फरवरी को पेट्रोल की कीमत 90.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 81.32 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गई है।
मुंबई में 23 फरवरी को पेट्रोल 97.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.44 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं।
कोलकाता में आज पेट्रोल के दाम 91.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 84.20 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर आ गए हैं। राज्य सरकार ने प्रदेश वासियों को तेल कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की राहत दी है। इस आधार पर 22 फरवरी के मुकाबले तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है।
चेन्नई में भी आज पेट्रोल के दाम 92.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.31 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं।
इसी तरह बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 93.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.21 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं।