नई दिल्ली: Fuel Price Today : कच्चे तेल की कीमतों में फिर से गिरावट दर्ज हुई है, हालांकि, देश में गुरुवार यानी 16 दिसंबर, 2021 को ईंधन तेल के घरेलू दामों में फिर कोई बदलाव नहीं हुआ है. 3 नवंबर के बाद से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. 2 दिसंबर को दिल्ली में पेट्रोल सस्ता हुआ था, उसके बाद से यहां भी दाम स्थिर ही चल रहे हैं. अगर कच्चा तेल बाजार का रुख करें तो बुधवार को वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.92 डॉलर प्रति बैरल रह गई. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70.18 डालर प्रति बैरल रह गया.
घरेलू बाजार में कमजोर हाजिर मांग के चलते कच्चे तेल की वायदा कीमतों में भी गिरावट आई. वायदा कारोबार में बुधवार को कच्चा तेल की कीमत 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,345 रुपये प्रति बैरल रह गई.
बड़े शहरों में क्या चल रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली: पेट्रोल – ₹95.41 प्रति लीटर; डीजल – ₹86.67 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर